एक पेड़ मां के नाम के तहत किया पौधारोपण

देहरादून। मल्हान रेंज परिसर सभावाला में “एक पेड़ मां के नाम” सेवा पर्व पौधारोपण कार्यक्रम धूमधाम से आयोजित हुआ। रेंज अधिकारी आईमुद्दीन सिद्दीकी के नेतृत्व में वन विभाग, नफीस इंटर कॉलेज के छात्र, ग्राम प्रतिनिधि और ग्रामीणों ने अमरूद, नीम, जामुन व आंवला सहित विभिन्न फलदार पौधे लगाए। मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त प्रमुख वन संरक्षण अधिकारी आर.बी.एस. रावत रहे। रेंज अधिकारी ने पर्यावरण संरक्षण, जलवायु संतुलन और स्वच्छता का महत्व समझाया। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान सीमा चौहान, वीरेंद्र शेरपुर समेत कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।