बीएचईएल में चलाया जा रहा है वृक्षारोपण अभियान
DESK THE CITY NEWS
हरिद्वार, 18 जुलाई: हरेला पर्व के उपलक्ष्य में बीएचईएल हरिद्वार द्वारा “एक पेड़ मां के नाम” शीर्षक के साथ, विभिन्न स्थानों पर वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है । इसी के अंतर्गत बीएचईएल नगर प्रशासन विभाग ने केंद्रीय औद्यौगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के साथ मिलकर, उपनगरी स्थित बैरियर नम्बर – 05 के निकट एक वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया । इस कार्यक्रम में, नगर प्रशासक एवं सम्पदा अधिकारी संजय पंवार तथा सीआईएसएफ के वरिष्ठ कमाडेंट विवेक शर्मा के नेतृत्व में, बीएचईएल एवं सीआईएसएफ कर्मियों द्वारा 1034 पेड़ लगाए गए ।
उल्लेखनीय है कि हरेला के दिन बीएचईएल हरिद्वार के महाप्रबंधक एवं प्रमुख रंजन कुमार के नेतृत्व में, 326 पेड़ लगाकर इस वृक्षारोपण अभियान की शुरूआत की गई थी । इस अभियान के अंतर्गत बीएचईएल एवं सीआईएसएफ कर्मियों आदि द्वारा लगभग 3000 पेड़ लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है । इनमें नीम, गुलमोहर, शहतूत, आंवला, कदम्ब, करंज (पापड़ी) आदि विभिन्न प्रजातियों के फलदार एवं छायादार वृक्ष शामिल हैं ।
कार्यक्रम का समापन सभी प्रतिभागियों द्वारा, लगाए गए पौधों की देखभाल करने और पर्यावरण संरक्षण हेतु दूसरों को प्रेरित करने की शपथ के साथ हुआ । इस अवसर पर सीआईएसएफ के सहायक कमांडेंट एस. एस. धाकड़, बीएचईएल नगर प्रशासन विभाग से नवीन मांडा, विपुंज कुमार, अखिलेश कुमार, विनीत कुमार, जितेंद्र सिंह, धीरज भट्ट, रुपेंद्र कुमार तथा बड़ी संख्या में सीआईएसएफ के जवान व बीएचईएल कर्मी आदि उपस्थित थे ।