ट्रैक ऑफ़ दी ईयर 2025 में चयनित हुआ गुलाबी कांठा ट्रैक

उत्तरकाशी। ट्रैक दी हिमलायाज के देहरादून कार्यालय से “ट्रैक ऑफ़ दी ईयर 2025” में चयनित गुलाबी कांठा ट्रेक का भव्य फ्लैग-ऑफ किया गया। उत्तराखंड पर्यटन सचिव धीरेज गर्ब्याल ने हरी झंडी दिखाकर पहले दल को रवाना किया। इस ट्रैक का उद्देश्य साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देना, स्थानीय युवाओं को रोजगार और प्रदेश में पर्यटकों की संख्या बढ़ाना है। पहले दल में 21 प्रतिभागी शामिल थे, जो देहरादून से स्यानाचट्टी तक 6 दिन की यात्रा करेंगे। गुलाबी कांठा ट्रेक सालभर किसी भी मौसम में किया जा सकता है और आने वाले समय में देश-विदेश के ट्रेकर्स के लिए आकर्षण बनेगा। कार्यक्रम में पर्यटन अधिकारी, ट्रेक दी हिमलायाज और यूटीडीबी की टीम सहित अनेक अधिकारी उपस्थित रहे।