फार्मासिस्ट संघ ने मरीजों को बांटे फल
लंबगांव। विश्व फार्मासिस्ट दिवस के अवसर पर विकासखंड प्रतापनगर के बेरोजगार डिप्लोमा फार्मासिस्ट एलोपैथिक संघ के प्रशिक्षित सदस्यों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चाँद में भर्ती मरीजों को फल वितरित किए और शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश नौटियाल ने प्रदेश में रिक्त फार्मासिस्ट पदों पर शीघ्र नियुक्ति की मांग की। जिला प्रभारी बिक्रम महर, ब्लॉक उपाध्यक्ष हरीश पैन्यूली, सचिव हितेंद्र कुडियाल और अन्य सदस्य उपस्थित थे।