जन-जन की सरकार जन-जन के द्वार बना समस्याओं के समाधान का सशक्त माध्यम

रूद्रप्रयाग। राजकीय इंटर कॉलेज खेड़ा खाल, जनपद रुद्रप्रयाग में जिलाधिकारी प्रतीक जैन के मार्गदर्शन में जनदृजन की सरकार, जनदृजन के द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी सोहन सिंह सैनी ने की। शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लेकर अपनी समस्याएं एवं मांगें रखीं। कुल 30 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से अधिकांश का मौके पर ही समाधान कर दिया गया। शेष मामलों को संबंधित विभागों को भेजकर शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए गए। विभिन्न विभागों ने योजनाओं की जानकारी हेतु स्टॉल भी लगाए।

शिविर में 196 लोगों को मिला योजनाओं का लाभ
श्रीनगर। विकासखंड कल्जीखाल की न्याय पंचायत लहेड़ा में जनदृजन की सरकार, जनदृजन के द्वार अभियान के तहत बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 511 ग्रामीणों ने प्रतिभाग किया, जबकि 33 शिकायतें दर्ज हुईं। इनमें से कई का मौके पर ही निस्तारण किया गया तथा 196 पात्र लोगों को विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया। शिविर की अध्यक्षता एसडीओ गढ़वाल वन प्रभाग आयशा बिष्ट ने की।

शिविर में शिकायतों का किया निस्तारण
चमोली। नंदासैंण में आयोजित बहुउद्देशीय शिविर में 23 विभागों के स्टॉल लगाए गए, जहां ग्रामीणों को केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। उप जिलाधिकारी सोहन सिंह रांगड़ ने 55 शिकायतों में से अधिकांश का मौके पर निस्तारण किया। 45 ग्रामीणों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए और 52 लाभार्थियों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिया गया। बीकेटीसी उपाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती सहित सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।