बिजली की आंख मिचौली से घुट रहा पानी का दम, लोग परेशान
DESK THE CITY NEWS
कालाढूंगी (नैनीताल)। कालाढूंगी में इन दिनों लगातार हो रही बिजली कटौती से क्षेत्रीय जनता परेशान है, दिन हो या रात हर दिन में बार बार और कई घंटों तक बिजली कटौती से जहां जनता उमस भरी गर्मी से परेशान है तो वहीं पेयजल किल्लत का सामना भी लोगों को करना पड़ रहा है, बार बार बिजली कटौती होने के कारण पेयजल नलकूप की मोटर नहीं चल पाने से पीने का पानी भी समय पर नहीं मिल रहा है। वहीं लोगों के इनवर्टर, मोबाइल आदि भी दम तोड़ रहे हैं। दूसरी तरफ बिजली विभाग सिस्टम में खराबी या तकनीकी आ जाने, फॉल्ट आ जाने, फॉल्ट ढूंढने की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ ले रहा है। इधर क्षेत्र में लगातार बिजली कटौती से जनता में बिजली विभाग के प्रति आक्रोश बढ़ता जा रहा है।