कर्णप्रयाग के सेमी ग्वाड मुख्य मार्ग पर कूड़े के ढेर से लोग परेशान

कर्णप्रयाग। कर्णप्रयाग के निकट सेमी ग्वाड मुख्य मार्ग, विकासखंड पोखरी में कूड़े के ढेर से स्थानीय लोगों को काफी दिक्कत हो रही है। क्षेत्र में महाविद्यालय भी होने के कारण विद्यार्थियों और आम जनता को गंदगी व बदबू से परेशानी हो रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि कूड़ेदान उपलब्ध होने के बावजूद कई लोग कूड़ा उसमें नहीं डाल रहे हैं और सड़क किनारे फेंक रहे हैं, जिससे बंदरों का आतंक बढ़ा है और बीमार होने का खतरा भी बना हुआ है। विकासखंड अधिकारी भंडारी ने बताया कि कूड़ेदानों को सप्ताह में दो बार खाली किया जाता है और जिला पंचायत द्वारा सफाई अभियान भी चलाया जाता है। उन्होंने सख्त हिदायत दी कि कूड़ा बाहर न फेंका जाए, अन्यथा जुर्माना लगाया जाएगा। सभी ग्रामीणों को स्वच्छता बनाए रखने और कूड़ा सही स्थान पर डालने के दिशा-निर्देश दिए गए हैं।