ट्रैफिक लाइट बंद, जाम और हादसों से लोग परेशान

हरिद्वार। बहादराबाद चौराहे पर स्थित ट्रैफिक लाइट कई दिनों से खराब होने के कारण लगातार जाम की स्थिति बनी हुई है। वाहन चालक रोजाना घंटों जाम में फंस रहे हैं और सिग्नल न होने से सड़क हादसों की घटनाएं बढ़ गई हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार संबंधित विभाग को सूचना दी गई, लेकिन अभी तक मरम्मत नहीं हुई। स्कूल और ऑफिस जाने वालों को सबसे अधिक परेशानी हो रही है। जनता ने प्रशासन से तुरंत ट्रैफिक लाइट ठीक करने और स्थायी ट्रैफिक व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की है, ताकि जाम और दुर्घटनाओं से राहत मिल सके।