हनुमान धाम में नेत्र जांच का लोगों ने उठाया लाभ
DESK THE CITY NEWS
विकासनगर। हनुमान धाम विकासनगर और रही नेत्र धाम देहरादून की ओर से हनुमान धाम में निशुल्क नेत्र जांच कैंप का आयोजन किया गया।
शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों ने लोगों की आंखों की जांच की और सैकड़ों लोग अपना चेकअप कराने पहुंचे। कुछ लोगों का चयन निशुल्क ऑपरेशन के लिए भी किया गया, जो रही नेत्र धाम में कराया जाएगा। कैंप में हनुमान धाम के महंत विष्णु महावर, विकास शर्मा, जीवनचंद भट्ट, आचार्य आकाश, विनय प्रसाद उनियाल और पंकज गोयल सहित अन्य ने सहयोग किया। रही नेत्र धाम की ओर से डॉक्टर चिंतन देसाई, मोहित गर्ग और इशा अग्रवाल उपस्थित रहे।