श्री राम नाम विश्व बैंक समिति के प्रयास को लोगों ने सराहा

यात्रियों को मिल रही ठंडे पेय और खाने की निःशुल्क सुविधा : सुमित तिवारी 
लोगों को शीतलता प्रदान करने से आत्मा को मिलता सुकून : विकास गर्ग 
हरिद्वार। श्री राम नाम विश्व बैंक समिति के तत्वाधान में हर की पौड़ी अपर रोड पर प्याऊ लगाकर शर्बत और खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया गया। संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सुमित तिवारी ने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है। यदि आप निष्काम भाव से जनसेवा करते है तो इस कलियुग में निश्चित रूप से भगवान की कृपा आप पर होती है। आम जनमानस को राहत देने के लिए संस्था ने निःशुल्क प्याऊ का प्रसाद स्टॉल लगाकर प्रसाद बांटा। जोकि निरंतर प्रभु इच्छा तक जारी रहेगा।
श्री सुमित तिवारी ने बताया कि शरबत प्याऊ का आरंभ होते ही सैंकड़ों लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। गर्मी से बेहाल लोगों ने शरबत पीकर राहत महसूस की। श्री सुमित तिवारी ने कहा कि इन दिनों मई और जून के मौसम में भीषण गर्मी का प्रकोप पड़ता है जिस कारण आम जनमानस का जीवन कष्टमय हो जाता है ऐसी स्थिति में बाहर से आने वाले तीर्थ श्रद्धालुओं की सेवा और राहत पहुंचाने के लिए संस्था श्री राम नाम विश्व बैंक समिति ने एक ऐसी व्यवस्था तैयार की है ताकि राह चलते हर जनमानस को खाने की सामग्री, ठंडा पानी और मीठा शरबत प्राप्त हो सके। ताकि उन्हें इस भीषण गर्मी में कुछ हद तक राहत मिल सके। संस्था के महासचिव विकास गर्ग ने कहा संस्था श्री राम नाम विश्व बैंक समिति द्वारा हरिद्वार में प्रसाद स्टॉल का सफल संचालन होने के बाद, पूरे देश में ऐसे छोटे छोटे प्रसाद स्टॉल की व्यवस्था की जाएगी। ताकि आम जनमानस और जरूरत मंद लोगों को उसका लाभ मिल सके।
इस अवसर पर कुलदीप अरोड़ा, देवेंद्र कुमार, सोनू शर्मा, बाबा शरद चंद्र, दक्ष पंवार, बादल गोस्वामी, सन्नी कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *