पौड़ी का हंटर हाउस जंगल टूरिज्म को देगा नई दिशा
पौड़ी। विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने पौड़ी के गडोली में निर्मित हंटर हाउस का लोकार्पण किया। हंटर हाउस का उद्देश्य जनता और छात्रों को वन्यजीवों, विशेषकर गुलदार, के व्यवहार को समझने और मानव-वन्यजीव संघर्ष कम करने की दिशा में जागरूक करना है।
जिला पर्यटन विकास अधिकारी खुशाल सिंह नेगी ने बताया कि 79.95 लाख की लागत से बने हंटर हाउस का संचालन प्रसिद्ध शिकारी जॉय हुकिल करेंगे। उन्होंने कहा कि हंटर हाउस जंगल और वन्यजीवों के महत्व को समाज में समझाने के साथ स्थानीय लोगों और सैलानियों को सुरक्षित जीवन जीने के उपाय भी सिखाएगा। इस अवसर पर छात्रों और स्थानीय नागरिकों की उपस्थिति रही।