पौड़ी पुलिस ने ग्राम चौकीदारों को बनाया सशक्त

पौड़ी। पुलिस कप्तान लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर थानाध्यक्ष लक्ष्मणझूला संतोष पैथवाल ने सभी ग्राम चौकीदारों की मासिक गोष्ठी आयोजित की। बैठक में चौकीदारों को साइबर अपराध और महिला सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया और उन्हें जागरूकता पापुलेट वितरित किए गए।
चौकीदारों से आग्रह किया गया कि वे इन पापुलेट्स को गांवों में चस्पा करें और व्हाट्सएप स्टेटस पर साझा करें, ताकि अधिक से अधिक ग्रामीणों तक जानकारी पहुंच सके। उन्हें साइबर सुरक्षा वॉलिंटियर और मित्र के रूप में कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। गोष्ठी में भादसी, धमान्दा, जुलेडी, बुकण्डी, मराल, आमडी, बूंगा, तोली, गंगा भोगपुर, दिउली, उमडा, फल्दाकोट और सिंदूडी बैरागड से चौकीदार उपस्थित रहे।