पौड़ी पुलिस ने 24 घंटे में सुलझाया डीज़ल चोरी का मामला, तीन गिरफ्तार

पौड़ी पुलिस ने 24 घंटे में सुलझाया डीज़ल चोरी का मामला, तीन गिरफ्तार


लैंसडौन/पौड़ी। कोतवाली लैंसडौन पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर डीज़ल चोरी का खुलासा कर तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। 25 अगस्त 2025 को वादी विनय सिंह भदौरिया निवासी सतपुली ने कोतवाली लैंसडौन में शिकायत दर्ज कराई थी कि विकास निवासी बिजनौर ने उनकी पोकलैंड व अन्य मशीनों से डीज़ल चोरी किया है। शिकायत पर अभियोग पंजीकृत कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की।
प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घटनास्थल व आसपास से साक्ष्य जुटाए और पतारसी-सुरागरसी के माध्यम से अभियुक्तों की पहचान की। 26 अगस्त 2025 को पुलिस ने गुमखाल तिराहा, जयहरीखाल के पास से विकास (21), मोनू (32) और कमल (20) सभी निवासी बिजनौर, उ.प्र. को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके कब्जे से 70 लीटर चोरी का डीज़ल, चार खाली जैरकेन और एक वैगनआर कार बरामद की। अभियुक्तों को न्यायालय में पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *