नशा तस्करों पर पौड़ी पुलिस का शिकंजा 51 किलो गांजा के साथ महिला सहित 4 तस्कर गिरफ्तार

नशा तस्करों पर पौड़ी पुलिस का शिकंजा 51 किलो गांजा के साथ महिला सहित 4 तस्कर गिरफ्तार

कोटद्वार/श्रीनगर गढ़वाल।मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के ड्रग फ्री देवभूमि 2025 के संकल्प को धरातल पर उतारने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने-अपने थाना क्षेत्रों में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं नशे के कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों की पहचान कर उनके विरुद्ध कठोर एवं प्रभावी वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित करें। उक्त निर्देशों के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार चन्द्र मोहन सिंह एवं क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन तुषार बोरा के पर्यवेक्षण में,प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार रमेश तनवर के नेतृत्व में कोटद्वार पुलिस एवं सीआईयू टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत विशेष अभियान के अंतर्गत लगातार वाहन चेकिंग एवं गश्त की जा रही थी। इसी क्रम में दिनांक 5सितंबर 2025 को पुलिस टीम द्वारा सिद्धबली चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान संदेह के आधार पर एक वाहन को रोका गया।वाहन की तलाशी लेने पर उसमें से 51 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया। पुलिस टीम द्वारा मौके से वाहन संख्या UK-08 T 4245C को कब्जे में लेते हुए वाहन में सवार 4 व्यक्तियों इमरान,नवाब अली,शहनाज एवं फातमा खातून को मौके से गिरफ्तार किया गया।जिस सम्बन्ध में कोतवाली कोटद्वार में उक्त अभियुक्तों के विरूद्ध पंजीकृत किया गया।गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त गण।नाम इमरान उम्र-28 वर्ष पुत्र ईशाख निवासी-ग्राम गढी सलेमपुर,थाना-काँठ,जिला-मुरादाबाद उत्तर प्रदेश,नवाब अली उम्र-32 वर्ष पुत्र मो.हुसैन,निवासी-ग्राम हकीकतपुर गंगवाली, थाना-नगीना, जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश, शहनाज उम्र-45 वर्ष पत्नी नसीर निवासी-ग्राम हकीकतपुर, गंगवाली, थाना नगीना जिला-बिजनौर उत्तर प्रदेश, फातमा खातून उम्र-40 वर्ष पत्नी सरफराज,निवासी-ग्राम सदाफल, थाना स्योहारा, जिला-बिजनौर उत्तर प्रदेश।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *