“हर घर तिरंगा” में बारिश के बीच दिखा देशभक्ति का जज्बा

“हर घर तिरंगा” में बारिश के बीच दिखा देशभक्ति का जज्बा

DESK THE CITY NEWS

 

पौड़ी।मुख्यालय में बारिश के बीच भी देशभक्ति का उत्साह चरम पर रहा। पौड़ी की सड़कों पर 79वें स्वतंत्रता दिवस के पूर्व दिवस पर “हर घर तिरंगा” अभियान में देशभक्ति का जज्बा बारिश में भी कम नहीं हुआ। भारत माता के जयकारों से गूंजते इस आयोजन में शहर का माहौल पूरी तरह तिरंगे के रंग में रंग गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, सतपाल महाराज, गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी, विधायक पौड़ी राजकुमार पोरी तथा मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत ने किया। जनप्रतिनिधियों तथा बच्चों ने तिरंगा हाथ में लेकर यात्रा में सहभागिता निभायी और लोगों को देशभक्ति और एकता का संदेश दिया। इस अवसर पर पौड़ी के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने  देशभक्ति नारों के माध्यम से स्वतंत्रता संग्राम के वीरों को नमन किया। तिरंगा यात्रा में विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि, व्यापारी वर्ग और आमजन बड़ी संख्या में शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *