हरिद्वार। शंकर आश्रम पर अवैध रूप से पार्किंग बनाकर और पुलिस के नाम पर उगाही किए जाने का मामला सामने आया है। प्रत्येक बस और बैटरी रिक्शा, आॅटो संचालकों से अवैध वसूली की जा रही है। इस अवैध तरीके से वाहनों को मुख्य सड़क पर खड़ा किए जाने से जाम के झाम से आमजन को जूझना पड़ रहा है।

सिंहद्वार से शंकर आश्रम की ओर भारी संख्या में वाहन गुजरते हैं। लेकिन शंकर आश्रम पर जाम से जूझना पड़ता है। इस जाम का कारण अवैध रूप से बसों एवं अन्य यात्री वाहनों का खड़ा होना है। यहां पर अवैध रूप से वाहन खड़े करवाकर अवैध पार्किंग के नाम पर वसूली हो रही है। एक—एक वाहन से 200 से 300 रुपये प्रति वाहन वसूले जा रहे हैं। वसूली करने वाले को किसका संरक्षण है, ये भी बडा सवाल है। इन लोगों का विरोध करते हैं तो पुलिस को महीना देने की बात कहते हैं।