हिन्दी दिवस पर परिक्रमा व आयुषी हुई सम्मानित

हिन्दी दिवस पर परिक्रमा व आयुषी हुई सम्मानित


देहरादून। विकासनगर व हरबर्टपुर स्थित सेपियंस स्कूलों में हिन्दी दिवस समारोह उत्साहपूर्वक आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रार्थना से हुआ, जिसमें कविता, भाषण, प्रश्नोत्तरी, पहेलियाँ व सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ शामिल रहीं। विकासनगर शाखा में कक्षा 10 की छात्राओं ’परिक्रमा सैनी व आयुषी’ को ‘हिन्दी छात्र सम्मान’ से सम्मानित किया गया। वहीं हरबर्टपुर शाखा में ’अक्षिता लखेरा व अमृत कुमार’ को यह सम्मान प्रदान हुआ। प्रधानाचार्य नवीन तनेजा, गीता नेगी व निर्देशक रश्मि गोयल ने हिन्दी को भारत की सांस्कृतिक धरोहर बताते हुए छात्रों को इसके अध्ययन व सही प्रयोग हेतु प्रेरित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *