क्षतिग्रस्त परिसंपत्तियों को पूर्व स्थिति में लाने के लिए युद्धस्तर पर होंगे कार्य: पाण्डेय
पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। लगातार भारी वर्षा से उत्पन्न आपदा की स्थिति पर मंडल मुख्यालय पौड़ी स्थित आयुक्त कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में आयुक्त गढ़वाल विनय शंकर पाण्डेय ने विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बारिश का दबाव कम होते ही क्षतिग्रस्त परिसंपत्तियों को पूर्व स्थिति में लाने के लिए युद्धस्तर पर कार्य होंगे। वर्तमान में प्रभावित क्षेत्रों में पेयजल, सड़क और विद्युत की वैकल्पिक व्यवस्थाएं जारी हैं।
आयुक्त ने बताया कि भारी बारिश के चलते 5 सितंबर 2025 तक चारधाम यात्रा अस्थायी रूप से स्थगित है और यात्रियों को शासन की एडवाइजरी का पालन करने को कहा गया। मुख्यमंत्री राहत एवं पुनर्वास कार्यों की स्वयं समीक्षा कर रहे हैं और प्रभावित मकानों के लिए पाँच लाख रुपये की त्वरित सहायता उपलब्ध कराई गई है। खतरे वाले गाँवों के सुरक्षित विस्थापन को प्राथमिकता दी जा रही है।
धराली घटना के बाद नदियों व नालों के कैचमेंट क्षेत्रों में अतिक्रमण की पहचान हेतु सर्वे शीघ्र शुरू होगा। टिहरी जिले में 24 अतिक्रमण चिह्नित कर 18 को सील किया जा चुका है। पौड़ी जनपद में अब तक 2 करोड़ 52 लाख 89 हजार रुपये की राहत राशि वितरित हुई। आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप ने बताया कि पुलिस बल को राहत व बचाव कार्यों के लिए अलर्ट मोड पर रखा गया है।