पंचायत प्रतिनिधियों और मेधावी छात्रों का किया सम्मान
लंबगांव। राजकीय इंटर कॉलेज लंबगांव में आयोजित सम्मान समारोह में प्रतापनगर के विधायक बिक्रम सिंह नेगी ने नव निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों, मेधावी छात्र-छात्राओं और व्यापार मंडल लंबगांव की नवीन कार्यकारिणी का सम्मान किया।
कार्यक्रम में विधायक ने पट्टी उपली रमौली, रौणद रमौली और भदूरा पट्टी के जिला पंचायत सदस्य रविंद्र प्रसाद डिमरी, रविंद्र विजय पंवार, शैला रमौली, कनिष्ठ प्रमुख विष्णु सिंह रांगड़, व्यापार मंडल अध्यक्ष राजीव पंवार सहित क्षेत्र पंचायत सदस्य और ग्राम प्रधानों को शॉल व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इसके साथ ही हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के मेधावी छात्रों को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश राणा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष मान सिंह रौतेला, क्षेत्र पंचायत सदस्य, व्यापार मंडल एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।