पंचायत चुनाव: शांतिपूर्ण संपन्न हुआ दूसरे चरण का मतदान, 70 प्रतिशत हुई वोटिंग

दूसरे चरण में 40 विकासखंडों में हुई वोटिंग, मतदान के लिए दिखा उत्साह
DESK THE CITY NEWS
देहरादून। छोटी सरकार बनाने के लिए प्रदेश में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। लोग सुबह से ही बड़ी संख्या में मतदान के लिए घरों से निकल कर मतदान केंद्रों पर पहुंचें और अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वहीं 31 जुलाई को मतगणना की प्रक्रिया पूरी होने के साथ प्रत्याशियों के भविष्य का पिटारा खुलेगा।
सोमवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में धीरे धीरे से मतदान प्रतिशत बढ़ा। सुबह 10 बजे तक मतदान 12.42 प्रतिशत था, 12 बजे तक मतदान 29.22 प्रतिशत था, वहीं, 2 बजे तक मतदान प्रतिशत बढ़कर 41.95 प्रतिशत और शाम चार बजे तक 58.12 प्रतिशत तक पहुंच गया। उत्तराखंड के 40 विकासखंडों में दूसरे चरण का मतदान देर रात तक चला। खबर लिखे जाने तक कई बूथों पर मतदाताओं की कतार लगी थी।
दूसरे चरण में सदस्य ग्राम पंचायत के 933 पदों पर 1998 प्रत्याशी, प्रधान ग्राम पंचायत के 2726 पदों पर 7833 प्रत्याशी, सदस्य क्षेत्र पंचायत के 1225 पदों पर 4214 प्रत्याशी, सदस्य जिला पंचायत के 14 पदों पर 716 प्रत्याशी मैदान में हैं। साथ ही टोटल 14 हजार 761 प्रत्याशी मैदान में हैं, जबकि 21 लाख मतदाताओं ने सोमवार अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

10 जिलों के इन विकासखंडों में दूसरे चरण का मतदान
अल्मोड़ा के सल्ट, स्याल्दे, भिकियासैंण, हवालबाग और द्वाराहाट, ऊधमसिंह नगर के रुद्रपुर, काशीपुर व जसपुर, चंपावत के चंपावत व बाराकोट, पिथौरागढ़ के विण, मूनाकोट, बेरीनाग व गंगोलीहाट, नैनीताल के हल्द्वानी, रामनगर, भीमताल व कोटाबाग, उत्तरकाशी के डुंडा, चिन्यालीसौड़ व भटवाड़ी, चमोली के पोखरी, दशोली, नंदानगर, कर्णप्रयाग व गैरसैंण, टिहरी के कीर्तिनगर, देवप्रयाग, नरेंद्रनगर व चंबा, देहरादून के डोईवाला, रायपुर व सहसपुर, पौड़ी के यमकेश्वर, जयहरीखाल, दुगड्डा, द्वारीखाल, पौड़ी, कोट व कल्जीखाल में।
वृद्ध असहाय एवं दिव्यांग मतदाताओं में दिखा उत्साह
पौड़ी। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के द्वितीय चरण का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। इस दौरान ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों द्वारा न केवल सुरक्षा व्यवस्थाओं का पालन किया गया, बल्कि वे मानवीय संवेदनाओं का परिचय देते हुए वृद्ध, असहाय एवं दिव्यांग मतदाताओं की भी यथासंभव सहायता कर रहे हैं। जनपद के विभिन्न मतदान केंद्रों पर ऐसे मतदाता जो चलने-फिरने में असमर्थ हैं, बुजुर्ग हैं या जिनके साथ कोई सहयोगी नहीं है, उन्हें पुलिस कर्मियों द्वारा सहारा देकर मतदान केंद्र तक लाना एवं वापस पहुंचाना सुनिश्चित किया।

सुरक्षा रही चाकचौबंद
पौड़ी। लोकतंत्र के महापर्व को निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के लिए सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबंद रही। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में समस्त मतदान केंद्रों पर सुरक्षाबलों की प्रभावी तैनाती, सघन निगरानी और प्रत्येक गतिविधि पर सतत नियंत्रण सुनिश्चित किया गया।

जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण
पौड़ी। सोमवार को जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी स्वाति एस.भदौरिया ने विकासखंड कोट व पौड़ी के विभिन्न मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण कर मतदान प्रक्रिया की व्यवस्थाओं का स्थलीय जायज़ा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मतदाताओं से बातचीत करते हुये लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि नागरिक अधिक से अधिक संख्या में मतदान कर लोकतंत्र के सशक्तिकरण में योगदान दें। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार दीवान सिंह राणा, बीडीओ कोट अमित बिजल्वाण सहित अन्य अधिकारी व मतदान कार्मिक भी मौजूद रहे।

निगरानी के लिए डीएम व एसपी रहे मुस्तैद
चमोली। चमोली जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान शांतिपूर्ण और व्यवस्थित रूप संपन्न कराने के लिए डीएम संदीप तिवारी एवं एसपी सर्वेश पंवार मुस्तैद रहे। उन्होंने विभिन्न पोलिंग बूथों का निरीक्षण कर मतदान व्यवस्था व सुरक्षा तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने शरारती तत्वों पर नजर रखने के निर्देश दिए।
पोलिंग बूथों का किया निरीक्षण
उत्तरकाशी। त्रिस्तरीय सामान्य निर्वाचन हेतु द्वितीय चरण की मतदान प्रक्रिया जनपद के भटवाड़ी, डुंडा और चिन्यालीसौड़ विकासखंडों में शांतिपूर्ण संपन्न हुई। जिला निर्वाचन अधिकारी प्रशांत आर्य ने पोलिंग बूथों का निरीक्षण कर कहा कि चुनाव हेतु सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक प्रबंध किए गए हैं।
एसपी ने किया पोलिंग बूथो का निरीक्षण    
उत्तरकाशी। पुलिस अधीक्षक सरिता डोबाल ने निरीक्षण कर चुनाव प्रक्रिया एवं सुरक्षा व्यवस्थाओं को परखा गया। विकासखंड भटवाड़ी के विभिन्न पोलिंग बूथों का निरीक्षण कर उन्होंने सुरक्षा व मतदान व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
98 वर्ष की अबली देवी ने किया मतदान
उत्तरकाशी। भटवाडी़ ब्लाक के नेताला गांव में पहुंचकर मुख्य विकास अधिकारी एस०एल०सेमवाल ने 98 वर्षीय बुजुर्ग मतदाता अबली देवी से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने अबली देवी का मतदान कराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *