पंचायत चुनाव: 12 जिलों में हुआ कुल 69.16 प्रतिशत मतदान, मतगणना कल

 कड़ी सुरक्षा के बीच होगी मतगणना, स्ट्रोंग रूम में जमा हुई मतपेटियां
DESK THE CITY NEWS
देहरादून। उत्तराखंड त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से पूरी हो चुकी है। अब निर्वाचन विभाग और संबंधित विभाग मतगणना की तैयारी में जुट चुका है। देहरादून जिले के विकासनगर, सहसपुर, कालसी, चकराता सहित अन्य विकासखंड में निर्वाचन विभाग मतगणना की तैयारियों मे जुटा है। वहीं 12 जिलों में संपन्न हुए पंचायत चुनाव में कुल 69.16 प्रतिशत मतदान हुआ।
पंचायत चुनाव में के बाद सभी मत पेटियों को सकुशल सम्बन्धित ब्लॉकों में स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रूप से रखा गया है। जिसकी सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा लगातार स्ट्रांग रूमों का भौतिक निरीक्षण किया गया, जिसमें सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी निगरानी, अग्निशमन यंत्रों की उपलब्धता, बेरिकेटिंग व सुरक्षाकर्मियों की 24ग्7 ड्यूटी जैसे सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं की सूक्ष्मता से जांच की गई।

मतगणना को लेकर दिए दिशा निर्देश
रूद्रप्रयाग। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 के अंतर्गत जनपद रुद्रप्रयाग में निष्पक्ष एवं व्यवस्थित मतगणना सुनिश्चित करने हेतु मंगलवार को विकास खण्ड अगस्त्यमुनि के सभागार कक्ष में  प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में जनपद के कुल 470 मतगणना कार्मिकों को दो पालियों में प्रशिक्षित किया गया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि मतगणना एक अत्यंत जिम्मेदार एवं संवेदनशील कार्य है, जिसमें प्रत्येक कार्मिक की भूमिका अहम होती है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों से आह्वान किया कि वे प्रशिक्षण के दौरान प्राप्त निर्देशों का अक्षरशः पालन करें।

पंचायत चुनाव में हुए मतदान का जिलेवार प्रतिशत
अल्मोड़ा  –   59.73 प्रतिशत
ऊधम सिंग नगर –  83.21 प्रतिशत
चम्पावत   –   67.95 प्रतिशत
पिथौरागढ़   –  64.36 प्रतिशत
नैनीताल   –   74.25 प्रतिशत
बागेश्वर   –   63.11 प्रतिशत
उत्तरकाशी  –  78.81 प्रतिशत
चमोली   –   64.90 प्रतिशत
टिहरी गढ़वाल  –  60.11 प्रतिशत
देहरादून   –   77.83 प्रतिशत
पौड़ी गढ़वाल  –  61.25 प्रतिशत
रूद्रप्रयाग  –   62.98 प्रतिशत
राज्य में कुल 69.16 प्रतिशत मतदान हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *