पंचायत चुनाव: पहले चरण का मतदान आज, 26 लाख मतदाता करेंगे मत का प्रयोग, 17,829 प्रत्याशी मैदान में

सभी मतदान स्थलों पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध, सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक होगा मतदान

 

  

 

DESK THE CITY NEWS

 

देहरादून। उत्तराखंड में हरिद्वार जिला को छोड़ बाकी 12 जिलों में पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान आज गुरूवार को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक किया जाएगा। मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे 17,829 प्रत्याशियों के लिए 26 लाख मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। पहले चरण में होने वाले मतदान को लेकर सभी पोलिंग पार्टियों ने मतदान स्थलों पर पहुंचकर तैयारियां पूरी कर ली हैं। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से भी पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। वहीं, मौसम को ध्यान में रखते हुए सभी पोलिंग पार्टियों को न सिर्फ बारिश से बचाव संबंधित सामान उपलब्ध कराए गए हैं, बल्कि, आपदा के लिहाज से संवेदनशील क्षेत्रों में एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें भी लगाई गई है।
बता दें कि उत्तराखंड त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर 28 जून को राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से संशोधित अधिसूचना जारी की गई थी, जिसके तहत पंचायत चुनाव को दो चरणों में कराया जाना है, पहले चरण के तहत 24 जुलाई तो वहीं दूसरे चरण के तहत 28 जुलाई को मतदान की प्रक्रिया संपन्न होगी। इसके बाद 31 जुलाई को एक साथ मतगणना की प्रक्रिया शुरू होगी। प्रदेश में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए राज्य निर्वाचन आयोग ने निर्णय लिया है कि 24 जुलाई को पहले चरण के तहत होने वाले मतदान के दिन अगर किसी भी पोलिंग बूथ पर किसी वजह से मतदान नहीं हो पाता है तो फिर उस पोलिंग बूथ पर 28 जुलाई को मतदान होगा। अगर 28 जुलाई को भी वोटिंग नहीं हुई तो 30 जुलाई को होगी। इसी तरह अगर पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के तहत 28 जुलाई को मतदान के दिन अगर किसी पोलिंग बूथ पर मतदान नहीं हो पाती है तो फिर 30 जुलाई को उसे पोलिंग बूथ पर मतदान की प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी।


गढ़वाल के 26 और कुमाऊं के 23 विकासखण्डों में होगा मतदान


पहले चरण के तहत 24 जुलाई को गढ़वाल मंडल के 6 जिलों के 26 विकासखंडों और कुमाऊं मंडल के 6 जिलों के 23 विकासखंडों में मतदान होना है। पहले चरण के मतदान के तहत कुल 5,823 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं, जहां मतदाता चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के लिए मतदान करेंगे, पहले चरण में 17,839 उम्मीदवारों के लिए 24 जुलाई को मतदान होगा। पहले चरण के तहत, ग्राम पंचायत सदस्य पद पर 2,247 प्रत्याशी, प्रधान ग्राम पंचायत पद पर 9,731 प्रत्याशी, क्षेत्र पंचायत सदस्य पद पर 4,980 और जिला पंचायत सदस्य पद पर 871 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं।


कुल 47 लाख 77 हजार 72 है मतदाता

निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार, इस पंचायत चुनाव में कुल 47 लाख 77 हजार 72 मतदाता हैं। जिसमें 24 हजार 65 हजार 702 पुरुष मतदाता और 23 लाख 10 हजार 996 महिला मतदाता के अलावा 374 अन्य मतदाता भी शामिल हैं। पहले चरण के होने वाले मतदान में करीब 26 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। निर्वाचन आयोग के अनुसार, पंचायत चुनाव 2025 में 32 हजार 580 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिसमें जिला पंचायत सदस्य के 350 पदों पर अब 1,587 उम्मीदवार, क्षेत्र पंचायत सदस्य के 2,732 पदों पर 9,194 उम्मीदवार, ग्राम प्रधान के 6,119 पदों के लिए 17,564 प्रत्याशी और ग्राम पंचायत सदस्य 1,881 पदों के लिए 4,235 उम्मीदवार चुनावी मैदान में मौजूद हैं।


इन विकासखंडों में होगा मतदान


पंचायत चुनाव के पहले चरण में प्रदेश के 49 विकासखंडों में 24 जुलाई को मतदान होना है। इन विकासखंडों में ताकुला, धौलादेवी, ताड़ीखेत भैंसियाछाना, लमगड़ा, चौखुटिया, खटीमा, सितारगंज, गदरपुर, बाजपुर, लोहाघाट, पाटी, धारचूला, डीडीहाट, मुनस्यारी, कनालीछीना, बेतालघाट शामिल हैं। इसके अलावा ओखलकांडा, रामगढ, धारी, बागेश्वर, गरुड़, कपकोट, मोरी, पुरोला, नौगांव, देवाल, थराली, ज्योतिर्मठ, नारायणबगड़, जौनपुर, प्रतापनगर, जाखणीधार, थौलधार, भिलंगना, चकराता, कालसी, विकासनगर, खिर्सू, पाबौ, थलीसैंण, नैनीडांडा, बीरोंखाल, रिखणीखाल, एकेश्वर, पोखड़ा, ऊखीमठ, जखोली और अगस्त्यमुनि शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *