जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव:घोषित नतीजे-11 बीजेपी-10 कांग्रेस1
सीएम पुष्कर की अगुवाई में फहरा भगवा ध्वज
कांग्रेस के हाथों देहरादून में मुन्ना-मधु का किला ध्वस्त
होल्ड पर नैनीताल का परिणाम
कांग्रेस ने भाजपा से छीना देहरादून, नैनीताल में छाई धुंध
हाईकोर्ट पहुंची नैनीताल की ‘पंचायत‘
भाजपा का दबदबा, लेकिन देहरादून ‘हाथ’ के साथ
नैनीताल में पुनर्मतदान की नयी तारीख का इंतजार
जीत को सादगी और सेवा भाव के साथ आत्मसात करें-सीएम
DESK THE CITY NEWS
देहरादून/नैनीताल। कश्मकश व हाई वोल्टेज ड्रामे के बीच जिला पंचायत चुनाव के घोषित परिणाम भाजपा का फिर से परचम लहरा गए। जबकि नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष व अन्य पदों पर दोबारा मतदान होगा। दून जिला पंचायत अध्यक्ष सीट गंवाते हुए भाजपा ने 10 जिलों में जीत दर्ज की।
गुरुवार की सुबह नैनीताल के झगड़े और बेतालघाट में चली गोली के बवाल के बाद हाईकोर्ट के आदेश पर राज्य निर्वाचन आयोग पुनर्मतदान की नयी तारीख तय करेगा।
गुरुवार को मतदाताओं के अपहरण को लेकर कांग्रेस नेताओं ने भाजपा व पुलिस-प्रशासन पर आरोप लगाए थे। बदले में भाजपा ने कांग्रेस पर ही मतदाताओं के अपहरण का आरोप लगाते हुए पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवा दी थी।
मतदान के तय समय तक कई सदस्य गायब रहे। हाईकोर्ट ने सदस्यों को कड़ी सुरक्षा देने के भी निर्देश दिए।
इस घपले का वीडियो भी वॉयरल हुआ था। मामला बढ़ने पर कांग्रेस की अपील पर इस मामले की गुरुवार को ही हाईकोर्ट में सुनवाई हुई।
हाईकोर्ट के आदेश के बाद नैनीताल के डीएम ने कहा कि चुनाव आयोग को दोबारा चुनाव के लिए लिखा जाएगा।
हाईकोर्ट ने अपहरण के समय ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों पर भी कार्यवाही के आदेश दिए हैं। सोमवार को अगली सुनवाई में नैनीताल जिला पंचायत चुनाव को लेकर स्थिति साफ होगी।