बारिश के बाद बढ़ा पालीगाड़ का जलस्तर
DESK THE CITY NEWS
उत्तरकाशी। तहसील बडकोट क्षेत्र अंतर्गत पालीगाड़ मे गुरूवार को सुबह तीन बजे बारिश के कारण पालीगाड़(गाड़) का जलस्तर बढ़ गया। जिसके बाद आपदा प्रबन्धन टीम ने अनाउंसमेंट करते हुए लोगो को सुरक्षित स्थान पर जाने की अपील की। आपदा प्रबंधन टीम लगातार पालीगाड़ में लोगों के बीच संपर्क बनाए हुए हैं। साथ ही अपील की गई कि वह किसी भी प्रकार से भयभीत न हो एवं संयम बनाए रखें। पालीगाड़ (गाड़) का जलस्तर बढने के दृष्टिगत पेलिकिन लाइट लगाकर नदी के जलस्तर की निगरानी भी की गई।