आर्थिक रूप से सक्षम बनें पैक्स समितियाँ: डॉ. धन सिंह रावत

विकास गर्ग / उत्तराखंड प्रहरी ब्यूरो,
देहरादून/श्रीनगर गढ़वाल। सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रदेशभर की प्राथमिक कृषि ऋण सहकारी समितियों (पैक्स) को आर्थिक रूप से मजबूत बनाया जाएगा। विधानसभा स्थित सभाकक्ष में सहकारिता विभाग की समीक्षा बैठक में उन्होंने अधिकारियों को ठोस कार्ययोजना तैयार करने और पैक्स समितियों का 100 प्रतिशत डिजिटलीकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
डॉ. रावत ने बताया कि 670 पैक्स समितियों में से 125 को ई-पैक्स में परिवर्तित किया जा चुका है, जहां किसानों को लोन सहित अन्य सेवाएँ डिजिटल माध्यम से उपलब्ध कराई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि ई-सेवाओं से पैक्स की आय भी बढ़ रही है। उन्होंने प्रत्येक समिति में अकाउंटेंट-कम-डाटा ऑपरेटर की तैनाती तथा ग्रामीण क्षेत्रों की सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों को पैक्स में सम्मिलित करने पर जोर दिया, जिससे इन्हें लाभ की स्थिति में लाया जा सके। बैठक में सहकारिता मेलों के सफल संचालन, पैक्स सचिवों की नियुक्ति, समितियों के निर्वाचन और सामूहिक खेती योजना पर भी समीक्षा की गई। बैठक में सचिव सहकारिता बीवीआरसी पुरुषोत्तम सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
डॉ. रावत ने बताया कि 670 पैक्स समितियों में से 125 को ई-पैक्स में परिवर्तित किया जा चुका है, जहां किसानों को लोन सहित अन्य सेवाएँ डिजिटल माध्यम से उपलब्ध कराई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि ई-सेवाओं से पैक्स की आय भी बढ़ रही है। उन्होंने प्रत्येक समिति में अकाउंटेंट-कम-डाटा ऑपरेटर की तैनाती तथा ग्रामीण क्षेत्रों की सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों को पैक्स में सम्मिलित करने पर जोर दिया, जिससे इन्हें लाभ की स्थिति में लाया जा सके। बैठक में सहकारिता मेलों के सफल संचालन, पैक्स सचिवों की नियुक्ति, समितियों के निर्वाचन और सामूहिक खेती योजना पर भी समीक्षा की गई। बैठक में सचिव सहकारिता बीवीआरसी पुरुषोत्तम सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।