सरकारी योजनाएँ हर पात्र व्यक्ति तक पहुँचाना हमारी प्राथमिकता: सीडीओ
पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के अंतर्गत विकासखंड दुगड्डा के पौखाल में बहुद्देशीय शिविर आयोजित हुआ, जिसमें विभिन्न विभागों ने स्टॉल लगाकर ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी और लाभ भी उपलब्ध कराया। शिविर का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) गिरीश गुणवंत ने किया। उन्होंने कहा कि शासन-प्रशासन की मंशा है कि हर पात्र व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ समय पर पहुँचे, इसके लिए विभागीय अधिकारी नियमित रूप से फील्ड में सक्रिय हैं।
सीडीओ ने ग्रामीणों से अपील की कि वे अधिक से अधिक शिविरों में भाग लेकर स्वरोजगार और आजीविका से जुड़ी योजनाओं का लाभ उठाएँ। उन्होंने कहा कि यदि ग्रामीण युवा अपने क्षेत्र में ही स्वरोजगार प्रारंभ करें तो न केवल उनकी आर्थिकी मजबूत होगी, बल्कि स्थानीय स्तर पर विकास की रफ्तार भी बढ़ेगी। शिविर में लगभग 80 शिकायतें दर्ज हुईं, जिनमें से 35 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया, जबकि शेष को संबंधित विभागों को अग्रसारित किया गया।