हमारी लोक आस्था, संस्कृति और पहचान का प्रतीक है नंदा देवी मेला: मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से अल्मोड़ा के मां नंदा देवी मेला-2025 का किया शुभारंभ


देहरादून/अल्मोड़ा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वर्चुअल माध्यम से अल्मोड़ा के मां नंदा देवी मेला-2025 का शुभारंभ करते हुए प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यह मेला हमारी लोक आस्था, संस्कृति और पहचान का प्रतीक है। यह आयोजन केवल धार्मिक ही नहीं, बल्कि आर्थिक, सांस्कृतिक और सामाजिक सशक्तिकरण का भी मंच है। उन्होंने घोषणा की कि 2026 में आयोजित होने वाली मां नंदा राजजात यात्रा को भव्य रूप में मनाने की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मानसखंड पर्वतमाला मिशन के तहत कुमाऊं क्षेत्र के पौराणिक मंदिरों के संरक्षण और सौंदर्यीकरण के कार्य तेजी से चल रहे हैं। जागेश्वर धाम के सौंदर्यीकरण के लिए प्रथम चरण में 146 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी जा चुकी है। अल्मोड़ा में बेस अस्पताल का नया भवन, सोमेश्वर में 100 बेड का उपजिला चिकित्सालय (प्रथम चरण में 50 बेड), 50 बेड का अत्याधुनिक क्रिटिकल केयर ब्लॉक और लगभग 5 करोड़ रुपये से महिला चिकित्सालय का उन्नयन भी किया जा रहा है।
सड़क और परिवहन अवसंरचना के क्षेत्र में मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत अल्मोड़ा जनपद में 248 किमी ग्रामीण सड़कों का निर्माण हुआ है। लगभग 922 करोड़ रुपये से अल्मोड़ा-बागेश्वर सड़क चौड़ीकरण और 400 करोड़ रुपये से अल्मोड़ा-पौड़ी-रुद्रप्रयाग सड़क निर्माण की मंजूरी दी गई है। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हेली सेवाएं शुरू की गई हैं तथा 25 से अधिक स्थानों पर पार्किंग निर्माण कार्य प्रगति पर है। डोल आश्रम के निकट चौखुटिया में हेलीपैड और सदी महर गांव में 12 करोड़ रुपये की लिफ्ट पंपिंग योजना भी चल रही है।


मुख्यमंत्री ने की घोषणा

मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि मां नंदा देवी मंदिर का पुनर्निर्माण पारंपरिक पर्वतीय शैली में वृहद स्तर पर होगा। डीनापानी में ‘‘नंदा देवी हस्तशिल्प ग्राम’’ स्थापित किया जाएगा, जहां ‘‘मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव योजना’’ के तहत स्थानीय महिला उद्यमियों के उत्पाद, ऐपण कला, काष्ठ शिल्प और पारंपरिक हस्तशिल्प को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय बाजारों से जोड़ा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *