संगठन ने निगम प्रबंधन के खिलाफ दिया ज्ञापन

देहरादून। विकासनगर डाकपत्थर ऊर्जा भवन में उत्तराखंड ऊर्जा कामगार संगठन यमुना वैली के सदस्यों एवं पदाधिकारियों ने निगम प्रबंधन द्वारा तृतीय श्रेणी कर्मचारियों के साथ किए जा रहे अन्याय के खिलाफ अधिशासी निदेशक डाकपत्थर को ज्ञापन सौंपा।
संगठन ने आरोप लगाया कि बीओडी की बैठक में प्रबंधन ने सहायक लेखाकार संवर्ग में 40ः कोटे के तहत परीक्षा नियमों को बदलकर कुछ कार्मिकों को लाभ पहुँचाया। संगठन ने कहा कि ग्रेड वेतन 8700 हेतु निदेशक मंडल स्तर पर समाधान निकाला जाना चाहिए। ज्ञापन देने वालों में मुकुल द्विवेदी, राहुल कुमार, मनोज कुमार, कंगन कुमार सहित दर्जनों कर्मचारी उपस्थित थे।