जिला चिकित्सालय में ओपीडी का बहिष्कार, मरीज परेशान

उत्तरकाशी। जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी में चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मचारियों ने ओपीडी का बहिष्कार कर धरने पर बैठ गए, जिससे दूर-दराज से आए मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। मामला तब उभरा जब एक महिला अपने बच्चों का इलाज करवाने आई और बाल रोग विशेषज्ञ के चेंबर में पर्ची क्रम में गड़बड़ी होने पर गुस्से में हंगामा करने लगी।
स्वास्थ्य कर्मियों का आरोप है कि महिला ने उनके साथ अभद्रता और जातिवाचक शब्दों का प्रयोग किया, जिससे उनका सम्मान ठेस पहुंचा। इस पर अस्पताल में कर्मचारियों ने ओपीडी बहिष्कार कर धरना दिया। एसडीएम भटवाड़ी शालिनी नेगी और कोतवाल भावना कैंथोला मौके पर पहुंचकर समझाने का प्रयास किया। जिला अस्पताल के संगठन पदाधिकारियों ने भी धरने पर बैठे डॉक्टरों और कर्मचारियों को मनाने की कोशिश की। घटना की जांच चल रही है और इस बीच स्वास्थ्य सेवाओं में व्यवधान जारी है।
स्वास्थ्य कर्मियों का आरोप है कि महिला ने उनके साथ अभद्रता और जातिवाचक शब्दों का प्रयोग किया, जिससे उनका सम्मान ठेस पहुंचा। इस पर अस्पताल में कर्मचारियों ने ओपीडी बहिष्कार कर धरना दिया। एसडीएम भटवाड़ी शालिनी नेगी और कोतवाल भावना कैंथोला मौके पर पहुंचकर समझाने का प्रयास किया। जिला अस्पताल के संगठन पदाधिकारियों ने भी धरने पर बैठे डॉक्टरों और कर्मचारियों को मनाने की कोशिश की। घटना की जांच चल रही है और इस बीच स्वास्थ्य सेवाओं में व्यवधान जारी है।