ओएनजीसी अधिकारियों को यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक

देहरादून। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक यातायात के नेतृत्व में आज ओएनजीसी भवन परिसर में सड़क सुरक्षा सप्ताह 2025 के तहत जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। निरीक्षक यातायात जितेन्द्र जोशी ने अधिकारियों और कर्मचारियों को सीट बेल्ट व हेलमेट के महत्व, ओवरस्पीडिंग के खतरे, वाहन चलाते समय मोबाइल न उपयोग करने और यातायात संकेतों की जानकारी दी। शिविर में गुड सेमेरिटन कानून की जानकारी दी गई, जिसमें सड़क दुर्घटना के घायलों की मदद करने वाले व्यक्ति को कानूनी सुरक्षा प्रदान की जाती है। उपस्थित अधिकारी/कर्मचारी दून पुलिस की पहल की सराहना करते हुए स्वयं और अपने समाज को यातायात नियमों के पालन हेतु प्रेरित करने का संकल्प लिया।