प्रेमनगर नन्दा की चौकी में वैकल्पिक मार्ग से वन वे यातायात शुरू

देहरादून। प्रेमनगर क्षेत्र में नन्दा की चौकी के पास क्षतिग्रस्त पुल के कारण प्रशासन ने हल्के वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग तैयार कर यातायात व्यवस्था बहाल कर दी है। यह मार्ग फिलहाल केवल वन वे यानी एकतरफा यातायात के लिए खुला है, ताकि पुल मरम्मत के दौरान आवागमन सुचारू बना रहे और किसी प्रकार की दुर्घटना न हो।
ट्रैफिक पुलिस के अनुसार सेलाकुई, झाझरा और सुधोवाला से आने वाले सभी हल्के वाहन अब नन्दा की चौकी स्थित वैकल्पिक मार्ग से गुजरते हुए सीधे प्रेमनगर सिटी की ओर जाएंगे। वहीं देहरादून सिटी से सेलाकुई की दिशा में जाने वाले वाहनों के लिए अलग रूट निर्धारित किया गया है। इस दिशा का यातायात प्रेमनगर के हरि बैंड से होते हुए नये हाईवे पर चढ़ेगा और वहाँ से धुलकोट के रास्ते सेलाकुई पहुंचेगा। यातायात विभाग ने बताया कि पुल के क्षतिग्रस्त हिस्से पर मरम्मत कार्य तेजी से चल रहा है। फिलहाल भारी वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। पुलिस ने चालक व स्थानीय नागरिकों से अपील की है कि वे निर्धारित रूट का पालन करें, गति सीमा का ध्यान रखें और मौके पर तैनात यातायात कर्मियों के निर्देशों का अनुपालन करें। वैकल्पिक मार्ग पर संकेतक बोर्ड और बैरिकेडिंग की व्यवस्था की गई है, ताकि वाहन चालक सुरक्षित रूप से आवागमन कर सकें।