1.12 किलो चरस के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

उत्तरकाशी। ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन के तहत मोरी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने देई झूला पुल के पास से जयसिंह नामक व्यक्ति को 1 किलो 12 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक कमलेश उपाध्याय के निर्देशन में हुई इस कार्रवाई में आरोपी को एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत गिरफ्तार किया गया। बरामद चरस की कीमत लगभग दो लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस टीम की सराहना करते हुए एसपी ने 2500 रुपये का नकद पुरस्कार घोषित किया और कहा कि नशे के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।