05 लीटर कच्ची शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

देहरादून। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देश पर जनपद में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सहसपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने शेरपुर सभावाला क्षेत्र से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जो मोटरसाइकिल से अवैध कच्ची शराब का परिवहन कर रहा था।
कोतवाली सहसपुर पुलिस को सूचना मिली कि शेरपुर सभावाला क्षेत्र में एक व्यक्ति अवैध शराब लेकर जा रहा है। सूचना पर पुलिस टीम ने मौके पर घेराबंदी कर वाहन संख्या यूके-07-बीयू-0799 (मोटरसाइकिल)’’ को रोका। तलाशी लेने पर आरोपी के पास से ’’05 लीटर अवैध कच्ची शराब’’ बरामद की गई। आरोपी ने अपना नाम टिनुपाल पुत्र मलकान सिंह निवासी राजारोड, बायाखाला, थाना सेलाकुई, देहरादून बताया। पुलिस टीम में हे0का0 मनोज कुमार, का0 रविन्द्र राणा आदि शामिल थे।
कोतवाली सहसपुर पुलिस को सूचना मिली कि शेरपुर सभावाला क्षेत्र में एक व्यक्ति अवैध शराब लेकर जा रहा है। सूचना पर पुलिस टीम ने मौके पर घेराबंदी कर वाहन संख्या यूके-07-बीयू-0799 (मोटरसाइकिल)’’ को रोका। तलाशी लेने पर आरोपी के पास से ’’05 लीटर अवैध कच्ची शराब’’ बरामद की गई। आरोपी ने अपना नाम टिनुपाल पुत्र मलकान सिंह निवासी राजारोड, बायाखाला, थाना सेलाकुई, देहरादून बताया। पुलिस टीम में हे0का0 मनोज कुमार, का0 रविन्द्र राणा आदि शामिल थे।