
विकासनगर। ग्राम पंचायत व्यास नहरी प्रधान पद के लिए इस बार पूर्व प्रधान गोपाल सिंह ने अपनी पत्नी अक्षमा को चुनाव मैदान में उतारा है रूहडा में आयोजित एक सभा में उन्होंने अपनी पत्नी के लिए समर्थन मांगा गोपाल सिंह ने कहा पूर्व में प्रधान कार्यकाल में 5 साल प्रधान रहा उन्होंने लोगों से एक और मौका देने की बात कही ताकि उनके पत्नी उनके अनुभव के साथ विकास कार्य को आगे बढ़ाएगी। उन्होंने कहा मैं आपको विश्वास नहीं प्रतिज्ञा दे रहा हूं। कि उनकी पत्नी तमाम विकास कार्य को सुनिश्चित तरीके से आगे बढ़ाएगी कहां इस बार महिला के लिए आरक्षित हुई है इसलिए पत्नी को चुनाव मैदान में उतारा है उनकी पत्नी ने कहा कि वह लोगों की उम्मीद पर खरा उतरने का काम करेगी गोपाल सिंह ने कहा उनके पिछले कार्यकाल को और ग्राम पंचायत में किए कार्य को लेकर किसी ने कोई शिकायत नहीं की वह उनके लिए बहुत ही सुखद हे उन्होंने कहा कि अगर ग्राम पंचायत व्यास नहरी के लोगों ने मुझ पर अपना भरोसा जताया तो सबसे पहले ग्राम पंचायत को नशा मुक्ति और बड़े-बड़े विकास के कार्य करना उनकी प्राथमिकता रहेगी।