नाम वापसी के आखिरी दिन मंगलवार को एक उम्मीदवार ने दूसरे उम्मीदवार के समर्थन में लिया नाम वापस

नाम वापसी के आखिरी दिन मंगलवार को एक उम्मीदवार ने दूसरे उम्मीदवार के समर्थन में लिया नाम वापस

DESK THE CITY NEWS

थराली/देवाल। त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के तहत प्रदेश में ब्लॉक प्रमुख एवं जिला पंचायत अध्यक्ष चुनावों की प्रक्रिया गतिमान हैं। नाम वापसी के आखिरी दिन मंगलवार को देवाल विकास खंड में एक ब्लाक प्रमुख के उम्मीदवार हरेंद्र सिंह ने दूसरे उम्मीदवार के समर्थन में अपना नाम वापस ले लिया है। अब यहां पर भी दो उम्मीदवारों के बीच सीधी टकर होना तय माना जा रहा है।
           देवाल के उपखंड शिक्षा अधिकारी व आरओ योगेश सेमवाल एवं देवाल के एडीओ व एआरओ राजेंद्र बिमोली ने बताया कि सोमवार को ब्लाक प्रमुख के नामांकन के तहत कुल तीन उम्मीदवारों रमेश चंद्र सिंह, तेजपाल सिंह व हरेंद्र सिंह ने नामांकन पत्र दाखिल किए थे। मंगलवार को नाम वापसी के दिन हरेंद्र सिंह ने अपना नाम ब्लाक प्रमुख की दावेदारी से वापस ले लिया हैं।इधर हरेंद्र सिंह ने बताया कि उन्होंने रमेश चंद्र सिंह के समर्थन में अपना नाम वापस ले लिया हैं।अब देवाल में भी दो ही उम्मीदवार रमेश चंद्र सिंह एवं तेजपाल सिंह चुनाव मैदान में रह गए हैं। दोनों के बीच ही अब सीधी टक्कर होना तय माना जा रहा है। पिंडर घाटी के अन्य ब्लाक थराली में भाजपा समर्थित भानु प्रकाश एवं कांग्रेस समर्थित प्रवीन पुरोहित एवं नारायणबगड़ विकास खंड में भाजपा समर्थित व यहां के निवर्तमान ब्लाक प्रमुख यशपाल सिंह नेगी व निर्दलीय गणेश चंदोला के बीच ब्लाक प्रमुख के पद के लिए आमने-सामने की लड़ाई चल रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *