5 सितंबर को दीक्षांत समारोह, 2,614 विद्यार्थियों को मिलेगी उपाधी

5 सितंबर को दीक्षांत समारोह, 2,614 विद्यार्थियों को मिलेगी उपाधी


रुड़की। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) रुड़की का 5 सितंबर 2025 को 25वां दीक्षांत समारोह आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. जितेंद्र सिंह होंगे। उनके साथ प्रो. (डॉ.) निर्मलजीत सिंह कलसी, आईएएस (सेवानिवृत्त) विशेष अतिथि के रूप में शामिल होंगे। अभिशासक परिषद अध्यक्ष डॉ. बीवीआर मोहन रेड्डी कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे, जबकि विद्युत मंत्रालय के सचिव श्री पंकज अग्रवाल दूसरे सत्र के पुरस्कार समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। इस वर्ष कुल 2,614 विद्यार्थियों को उपाधियाँ प्रदान की जाएँगी, जिनमें 1,267 स्नातक, 847 स्नातकोत्तर और 500 पीएचडी शोधार्थी शामिल हैं। इनमें 602 छात्राएँ हैं। यह दीक्षांत समारोह आईआईटी रुड़की की 178 वर्षों की शैक्षणिक उत्कृष्टता, अनुसंधान और नवाचार की विरासत को आगे बढ़ाने का प्रतीक होगा। आईआईटी रुड़की के निदेशक प्रो. के.के. पंत ने कहा, “यह समारोह हमारे विद्यार्थियों की मेहनत और समर्पण का सम्मान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *