जिलाधिकारी के निर्देशन में अधिकारी करेंगे गांवों का भ्रमण

रूद्रप्रयाग। सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत जनपद स्तरीय अधिकारियों की टीम विभिन्न गांवों में ग्रामीणों के साथ बैठक करेगी और स्थलीय भ्रमण कर उनकी समस्याओं का यथासंभव समाधान करेगी। जिलाधिकारी प्रतीक जैन के निर्देशन में 15 टीमें गठित की गई हैं, जो 45 ग्राम पंचायतों का भ्रमण करेंगी।
मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र सिंह रावत ने बताया कि अधिकारियों को ग्राम पंचायतों में बैठक आयोजित कर ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं की जानकारी देने और समस्याओं का समाधान करने का निर्देश दिया गया है। प्रत्येक अधिकारी को अपने आवंटित ग्राम पंचायतों का स्थलीय भ्रमण एवं बैठक की आख्या प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीणों को सीधे प्रशासन से जोड़ना और जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना है।