भारी बारिश की संभावना के चलते अलर्ट मोड पर रहें अधिकारी

भारी बारिश की संभावना के चलते अलर्ट मोड पर रहें अधिकारी

DESK THE CITY NEWS

पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। जनपद गढ़वाल में 14 जुलाई तक कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश,तेज गर्जन और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना को देखते हुए जिलाधिकारी स्वाति एस.भदौरिया ने समस्त संबंधित विभागों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिये हैं।
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक स्तर पर सतर्कता बनाए रखते हुये सुरक्षा उपाय सुनिश्चित किये जाएं तथा आवागमन पर आवश्यक नियंत्रण बरता जाए। किसी भी प्रकार की आपदा या दुर्घटना की स्थिति में त्वरित स्थल पर कार्रवाई करते हुए सूचना जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र के दूरभाष 01368-221840 या मोबाइल नंबर 8279982285 पर तत्काल उपलब्ध करायी जाय। उन्होंने जनपद और तहसील स्तर पर नामित आईआरएस के समस्त अधिकारियों और विभागीय नोडल अधिकारियों को पूरी तरह से अलर्ट पर रहने के निर्देश दिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *