योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाएं अधिकारी: मुकेश
पौड़ी। दर्जाधारी राज्यमंत्री मुकेश कुमार ने एक दिवसीय जनपद भ्रमण के अंतर्गत विकास भवन सभागार में जनपद के अनुसूचित जाति के जनप्रतिनिधियों के साथ वार्ता की तथा विभिन्न विभागों द्वारा अनुसूचित जाति हेतु संचालित कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की।
उन्होंने जनप्रतिनिधियों से योजनाओं के धरातल पर क्रियान्वयन की स्थिति की जानकारी लेते हुए निर्देश दिये कि इन योजनाओं का लाभ अंतिम छोर तक पहुंचे। कहा कि योजनाओं के अंतर्गत निर्धारित लक्ष्यों में एससीपी के प्रस्ताव/आवेदन निर्धारित प्रतिशत से कम नहीं होने चाहिये। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि अनुसूचित जाति बाहुल्य बस्तियों व गांवों में एसीपी के तहत कराए जा रहे कार्य गुणवत्ता सहित समयबद्ध ढंग से पूरे किये जाएं। कहा कि योजनाओं के क्रियान्यवन में तेजी लाएं। बैठक में सचिव अनुसूचित जाति आयोग कविता टम्टा, सदस्य विशाल मुखिया, परियोजना निदेशक डीआरडीए विवेक कुमार उपाध्याय, जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर आदि उपस्थित थे।