जनसुनवाई में 72 समस्याएं दर्ज, 31 का मौके पर हुआ निस्तारण

हरिद्वार। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में सोमवार को जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनपदवासियों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 72 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से 31 का मौके पर ही निस्तारण किया गया, जबकि शेष शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही हेतु भेजा गया।
कार्यक्रम में अतिक्रमण, राजस्व, भूमि विवाद, विद्युत और स्वच्छता से जुड़ी शिकायतें प्रमुख रहीं। ग्राम प्रधान संतोषी देवी ने भोगपुर में अवैध निर्माण हटाने की मांग की, जबकि अन्य ग्रामीणों ने सड़क निर्माण, भूमि कब्जा और गंदगी की समस्याएं उठाईं। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को जन समस्याओं का समयबद्ध और संतोषजनक समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।