कांग्रेस संगठन सृजन कार्यक्रम में ऑब्जर्वर का स्वागत
देहरादून। कांग्रेस संगठन सृजन कार्यक्रम के तहत आईसीसी के ऑब्जर्वर बी. एन. संदीप के विकासनगर पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने फूलमालाओं से स्वागत किया।
कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री नव प्रभात ने आरोप लगाया कि भाजपा वोट चोरी कर रही है, जिसे कांग्रेस बर्दाश्त नहीं करेगी और इसके खिलाफ जन आंदोलन खड़ा किया जाएगा। राष्ट्रीय सचिव बी. एन. संदीप ने कहा कि कार्यकर्ताओं का कर्तव्य है कि वे ऐसे नेताओं को आगे लाएं जो पार्टी के लिए धरातल पर काम करते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिन्होंने कांग्रेस को नुकसान पहुंचाया, उन्हें दोबारा जगह नहीं मिलेगी। उन्होंने कहा कि विकासनगर विधानसभा में मौजूद भीड़ इस बात का संकेत है कि आने वाला समय कांग्रेस का होगा। कार्यक्रम में वीरेंद्र पोखरियाल, नवीन जोशी, मानवेंद्र सिंह, धीरज गोपी, नौटियाल, अभिनव ठाकुर, आशीष पुंडीर, विकास शर्मा, जितेंद्र रावत, संजय जैन, बलजीत सिंह, विपुल जैन, सलमान नेम, विनय जायसवाल और भास्कर चौक सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।