क्षय रोग लाभार्थियों को किया पोषक आहार वितरण

अल्मोड़ा। शोबन सिंह जीना आयुर्विज्ञान एवं शोध संस्थान के शिक्षण चिकित्सालय सभागार में आयोजित कार्यक्रम में डॉ दिनेश चंद्र पुनेरा की अध्यक्षता में डॉ अमित कुमार सिंह, डॉ प्रांशु डेनियल, विक्रांत सिंह नेगी और वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक आनंद सिंह मेहता उपस्थित रहे। चिकित्सा समाज कल्याण अधिकारी हेम बहुगुणा ने कार्यक्रम का संचालन किया। उत्तराखंड सतरुद्रा ट्रस्ट, देहरादून के सहयोग से क्षय रोग के उपचाररत 6 जरूरतमंद लाभार्थियों को अगले 6 माह तक निःशुल्क पोषक आहार प्रदान किया जाएगा।