एनएसएस स्वयंसेवियों को दिया आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण

देहरादून। जिलाधिकारी देहरादून के निर्देशों एवं अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) के मार्गदर्शन में शनिवार को एम.के.पी. इंटर कॉलेज, देहरादून में एनएसएस शिविर के अंतर्गत आपदा प्रबंधन जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में 33 एनएसएस स्वयंसेवियों सहित विद्यालय स्टाफ को भूकंप, बाढ़, भूस्खलन, अग्निकांड, वज्रपात, प्राथमिक उपचार, आपातकालीन प्रतिक्रिया एवं सुरक्षित निकासी की सैद्धांतिक व व्यवहारिक जानकारी दी गई। जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मास्टर ट्रेनर्स ने प्रशिक्षण प्रदान किया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में आपदा के प्रति जागरूकता एवं आपात स्थितियों से निपटने की क्षमता विकसित करना रहा।