अब विवेचक पहनेंगे कैमरे बॉडी वार्न कैमरों के प्रशिक्षण हेतु पुलिस लाइन देहरादून में किया गया कार्यशाला का आयोजन

घटना स्थल से साक्ष्य संकलन अथवा विवेचना के दौरान बॉडी वार्न कैमरों की उपयोगिता के सम्बन्ध में दी जानकारी
DESK THE CITY NEWS
देहरादून। पुलिस लाइन देहरादून में बॉडी वार्न कैमरों के प्रशिक्षण के सम्बन्ध में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के दौरान उपस्थित पुलिस कर्मियों को बॉडी वार्न कैमरों की उपयोगिता एंव उपयोग करने के तरीकों के समबन्ध में विस्तृत जानकारी दी गयी। प्रशिक्षण के दौरान सभी पुलिसकर्मियों को बताया गया कि किस प्रकार बॉडी वार्न कैमरे पुलिस की कार्यप्रणाली में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। बॉडी वार्न कैमरों से जहां एक तरफ पुलिस की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता बढेगी, वहीं दूसरी ओर उक्त कैमरे किसी घटना के घटित होने पर साक्ष्य संकलन की कार्यवाही के लिये सहायक सिद्ध होगें। इसके अतिरिक्त विवेचना के दौरान गवाहों के बयानों तथा घटना स्थल के निरीक्षण में भी बॉडी वार्न कैमरे एक महत्वपूर्ण कड़ी साबित हो सकते हैं, जो न्यायिक प्रक्रिया के दौरान एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *