अब आंगनबाड़ी कार्ययर्त्रियों के पदोन्नति कोटा हुआ 50 प्रतिशत

कैबिनेट बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय


देहरादून। सोमवार को राज्य कैबिनेट की बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए। महिला एवं बाल विकास अधीनस्थ सुपरवाइजर सेवा नियमावली 2021 में संशोधन कर आंगनवाड़ी कार्यकर्त्रियों के पदोन्नति कोटे को 40 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत किया गया। रायपुर क्षेत्र के फ्रिज जोन में आंशिक संशोधन करते हुए छोटे घरों और दुकानों के निर्माण की अनुमति दी गई। स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को 5 वर्ष की सेवा के बाद एक बार पारस्परिक स्थानांतरण की सुविधा मिलेगी। समान नागरिक संहिता के तहत ऑनलाइन विवाह पंजीकरण में नेपाली, भूटानी और तिब्बती नागरिकों के प्रमाण पत्रों को मान्यता दी गई। राज्य कर्मचारियों की पदोन्नति संबंधी नियमों में शिथिलीकरण को मंजूरी दी गई। मुख्यमंत्री द्वारा विधानसभा सत्रावसान के निर्णय को संज्ञानार्थ लाया गया तथा राज्य स्थापना की रजत जयंती पर विशेष सत्र की तिथि निर्धारण का अधिकार मुख्यमंत्री को सौंपा गया। साथ ही, राज्य उपक्रमों को कर के बाद लाभ का 15 प्रतिशत सरकार को देना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *