अब समय है युवा पहचाने अपनी ताकत: आजाद
देहरादून/सहसपुर। ग्राम सभा जस्सोवाला में ग्राम पंचायत सदस्य कादिर की पहल पर जन अधिकार पार्टी (ज.) की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष आज़ाद अली ने कहा कि अब समय है युवा अपनी ताकत पहचानें और दबे-कुचले वर्गों की आवाज़ बनें। उन्होंने कहा, ’“जन अधिकार पार्टी राजनीति करने नहीं, बल्कि उपेक्षित वर्गों को हक़ और सम्मान दिलाने आई है। नई पीढ़ी ही बदलाव की राह दिखाएगी। इस मौके पर प्रदेश सचिव अमजद इलाही, नभ बंसल, ग्राम पंचायत सदस्य सलमान, समीर, मास्टर ओंमकार सिंह, मदन बिष्ट कटारिया सहित बड़ी संख्या में युवा और बुज़ुर्ग शामिल हुए।