अब जगजीतपुर में लक्सर रोड पर शुरू हुई उत्तरांचल एकेडमी की शाखा

कक्षा 4 से इंटरमीडिएट के सभी विषयों की करें पढ़ाई  


हरिद्वार। उत्तरांचल एकेडमी की ओर से जगजीतपुर में शुरू किए गए कोचिंग सेंटर में पढ़ाई शुरू हो गई है। कक्षा 4 से इंटरमीडिएट के सभी विषय और प्रतियोगी परीक्षाओं की भी तैयारियां कराई जा रही है। हालांकि उत्तरांचल एकेडमी के पहले से ही 4 सेंटर सफलतापूर्वक चल रहे हैं, अब शिक्षण क्षेत्र जगजीतपुर में भी खुल गया है। सेंटर पर हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के अभ्यर्थियों को सैंपल प्रश्न पत्र निशुल्क उपलब्ध होंगे और उनके अनुसार तैयारियां भी कराई जाएगी।
जगजीतपुर में लक्सर रोड पर पंजाब नेशनल बैंक की शाखा के पास भारत प्लाईवुड शोरूम की बिल्डिंग के ऊपर कोचिंग सेंटर खुल गया है। अब कक्षा 4 से इंटरमीडिएट तक के छात्र—छात्राओं को पढ़ाई और  प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों के लिए दूसरे प्रदेशों में जाने की जरूरत नहीं होगी। परीक्षाओं की तैयारियों के लिए हरिद्वार, देहरादून के साथ रूद्रपुर में उत्तरांचल एकेडमी की ओर से शिक्षण केंद्र खोले गए हैं। सेंटरों पर बेस्ट फैकल्टी आपको तैयारियां कराएगी। यह फैकल्टी देश और विदेश में करियर के लिए क्या बेहतर हो सकता है उससे भी अवगत कराने का काम करेगी।
नीट, जेई जैसी अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों के लिए हरिद्वार में बेस्ट सुविधाओं के दो शिक्षण केंद्र खोले गए हैं। केंद्रों के संस्थापक एवं निर्देशक डीपी पटेल ने बताया कि केंद्रों पर कक्षा 4 से इंटरमीडिएट तक के सभी विषयों का अध्ययन कराया जा रहा है। शिक्षण कार्य कराने के लिए बेस्ट शिक्षकों का चयन किया गया है, जोकि छात्र—छात्राओं के बीच बेहतर सामंजस्य बनाकर पढ़ाई कराएंगे। वे हर विषय की तकनीकियों को बारिकियों के साथ सांझा करेंगे।
देश में किस सब्जेक्ट में करियर की ज्यादा संभावनाएं है, उन्हें विस्तार से बताने का भी काम शिक्षक करेंगे।
1 — उत्तरांचल एकेडमी का पता — व्हाइट हाउस जी—87, शिवालिकनगर हरिद्वार।
2— ज्वाहरलाल नेहरू यूथ सेंटर, भगत सिंह चौक रानीपुर मोड़ हरिद्वार।
3 — उत्तरांचल एकेडमी जगजीतपुर — पंजाब नेशनल बैंक के बराबर में भारत प्लाईवुड शोरूम के ऊपर।
4— उत्तरांचल एकेडमी देहरादून, नियर यमुना कॉलोनी, चकराता रोड, अपोजिट दून स्कूल देहरादून।
5— उत्तरांचल एकेडमी रूद्रपुर, डॉक्टर कॉलोनी, नियर—विशाल मेगामार्ट, रूद्रपुर।
अन्य जानकारी के लिए वेबसाइट को देंखे :— www.uttaranchal.academy

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *