त्रि-स्तरीय उप निर्वाचन की अधिसूचना जारी, 29 को मतदान, 31 को होगी मतगणना
हरिद्वार। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला मजिस्ट्रेट कर्मेन्द्र सिंह ने राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के क्रम में जानकारी देते हुए बताया कि ऐंसे पद एवं स्थान जो निर्वाचित प्रतिनिधियों की मृत्यु, त्याग पत्र, अथवा नामांकन न होने व अन्य कारणों से रिक्त हुए हैं तथा जो किसी न्यायालय के स्थगन आदेश से बाधित न हों, पर उप निर्वाचन शीघ्र कराये जाने हेतु अधिसूचना जारी की गई है। उन्होंने बताया कि जनपद के उप निर्वाचन से सम्बन्धित क्षेत्रों में 15 मई से 31 मई का मतगणना समाप्ति तक आदर्श आचार संहिता प्रभावी रहेगी।उन्होंने त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन-2025 हेतु रिक्त पदों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि विकासखण्ड बहादराबाद की ग्राम पंचायत लालढ़ांग के रिक्त ग्राम प्रधान पद हेतु अनारक्षित, सदस्य ग्राम पंचायत जमालपुर कलां वार्ड संख्या-4 अन्य महिला, हद्दीवाला ग्रन्ट वार्ड संख्या-8 अनारक्षित, विकासखण्ड रूड़की के सदस्य ग्राम पंचायत भौरी वार्ड संख्या-12 महिला, सदस्य ग्राम पंचायत रहीमपुर वार्ड संख्या-8 महिला, विकासखण्ड भगवानपुर के ग्राम प्रधान ग्राम पंचायत लाम ग्रन्ट महिला, सदस्य ग्राम पंचायत खेड़ी शिकोहपुर वार्ड संख्या-3 अनुसूचित जनजाति महिला, सदस्य ग्राम पंचायत सुन्हेटी आल्हापुर वार्ड संख्या-9 महिला, विकासखण्ड नारसन के सदस्य ग्राम पंचायत टाण्डा भनेडा वार्ड संख्या-1 अनु.जा.महिला, सदस्य ग्राम पंचायत कोटवाल आलमपुर वार्ड संख्या-4 अन्य महिला, सदस्य ग्राम पंचायत ठस्का वार्ड संख्या-5 अनु.जा.महिला, विकासखण्ड लक्सर की सदस्य ग्राम पंचायत अलावलपुर वार्ड संख्या-4 अनारक्षित, सदस्य ग्राम पंचायत हबीबपुर कुड़ी वार्ड संख्या-1 अन्य पिछड़ा वर्ग, सदस्य ग्राम पंचायत खानपुर वार्ड संख्या-2 अनारक्षित पद पर चुना हेतु अधिसूचना जारी की गई है।
29 को मतदान, 31 को मतगणना
उन्होंने उप निर्वाचन सम्पन्न कराये जाने हेतु निर्धारित समय सारणी के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि नाम निर्देशन पत्रों को जमा करने का समय व दिनांक 19 व 20 मई, नाम निर्देशन पत्रों की जांच 21 मई, नाम वापसी 22 मई, निर्वाचन प्रतीक आवंटन 22, मतदान 29 मई और मतगणना 31 मई को होगी।