शांतिपूर्ण व निर्विघ्न संपन्न हो रही नामांकन प्रक्रिया
DESK THE CITY NEWS
पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत नामांकन प्रक्रिया शांतिपूर्ण एवं निर्विघ्न रूप से जारी है। जिसके लिए पौड़ी पुलिस द्वारा व्यापक सुरक्षा एवं व्यवस्थात्मक इंतज़ाम किए गए हैं। नामांकन स्थलों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती, भीड़ नियंत्रण, ट्रैफिक व्यवस्था तथा किसी भी प्रकार की अव्यवस्था को रोकने हेतु विशेष सतर्कता बरती जा रही है। पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी पूरी तत्परता, सजगता एवं निष्ठा के साथ निभा रहे हैं, जिससे नामांकन करने वालों एवं आमजन को किसी प्रकार की असुविधा न हो। इसके साथ ही पुलिस द्वारा चुनाव से संबंधित सभी गतिविधियों पर निगरानी रखी जा रही है।