निक्षय मित्र योजना से टी.बी. रोगियों को मिला नया जीवन: श्रीमहंत रविंद्रपुरी

निक्षय मित्र योजना से टी.बी. रोगियों को मिला नया जीवन: श्रीमहंत रविंद्रपुरी

हरिद्वार। एस.एम.जे.एन. पी.जी. कॉलेज परिसर में प्रधानमंत्री टी.बी. मुक्त भारत अभियानदृ3.0 के तहत आयोजित कार्यक्रम में ’निक्षय मित्र योजना’ के अंतर्गत 200 टी.बी. रोगियों को पोषण किट वितरित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत डॉ. रविन्द्र पुरी महाराज ने की। उन्होंने कहा कि निक्षय मित्र योजना के सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं और सामूहिक प्रयासों से भारत जल्द ही टी.बी. मुक्त राष्ट्र बनेगा।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर.के. सिंह ने बताया कि पोषण किट का वितरण पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी, मां मनसा देवी ट्रस्ट और कॉलेज के सहयोग से किया गया। उन्होंने कहा कि योजना के तहत पोषण के साथ नैदानिक और व्यवसायिक सहायता भी दी जाती है। कार्यक्रम में टी.बी. चैंम्पियन सोनी ने अपने अनुभव साझा कर मरीजों को प्रेरित किया। कॉलेज प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा ने कहा कि ऐसी पहलें रोगियों को मानसिक बल प्रदान करती हैं। डॉ. रमेश कुमार, डॉ. हेमंत खर्कवाल और अन्य स्वास्थ्य अधिकारियों ने समुदाय से टी.बी. रोगियों को भावनात्मक और पोषण सहयोग देने की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *